युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट | आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा हेतु लखनऊ / दिल्ली जाने वाले प्रतिभागियों / स्वयंसेवकों को आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा हरी झण्डी दिखाकर अमृत कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया। जनपद के 01 नगर पालिका परिषद, 03 नगर पंचायतों और 05 विकासखण्डों से आए अमृत कलश जिनको जनपद स्तर पर दिनांक 25 अक्टूबर,2023 को आयोजित वन्दनोत्सव कार्यक्रम स्थान गणेश बाग में समारोहपूर्वक मां सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आर0 के0 सिंह पटेल और सम्मानित समस्त जनप्रतिनिधियों, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में आयोजित कर अमृत कलश यात्रा हेतु रक्षित किए गए।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार धर्मजीत सिंह, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ओम प्रकाश मिश्रा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।प्रतिभागी / स्वयंसेवक जनपद से अमृत कलश यात्रा हेतु 01 नगर पालिका परिषद, 03 नगर पंचायतों और 05 विकासखण्डों से युवा कल्याण विभाग द्वारा भेजे गए है जिनके द्वारा लखनऊ और दिल्ली में आयोजित मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित विविध कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया जाएगा।
जिसमे प्रतिभागी / स्वयंसेवकों का नाममनीष कुमार युवक मंगल दल खुटहा कर्वी राजीव कुमार युवक मंगल दल जमहिल पहाडी,वेदिका पाण्डेय महिला मंगल दल भौरी मानिकपुर रितिक मिश्रा युवक मंगल दल कोनिया मऊ,क्षमाशील युवक मंगल दल करौदीकला रामनगर कौशल किशोर नगर पालिका कर्वी,भोलानाथ गुप्ता नगर पंचायत राजापुर,विजय कुमार नगर पंचायत मऊ राहुल अग्रहरि नगर पंचायत मानिकपुर, इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप मऊ, कनिष्ठ सहायक सिद्धार्थ निगम और कार्यक्रम में नामित नोडल अधिकारी उदयमान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कर्वी आदि मौजूद रहे।