युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दे कर पुनः लगाई न्याय की गुहार
आकाश कुमार / फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने सभी पुलिस प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा यदि आम जनता का उत्पीड़न किया गया तो उस पुलिस कर्मी पर गंभीर कार्यवाही की जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस प्रमुख पर कार्यवाही करते हुए उन्हें पदमुक्त करने का काम किया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशों का पालन करते हुए जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह खरे उतरते नजर आ भी रहे हैं किंतु उसके बावजूद एक यातायात पुलिस कर्मी पुलिस अधीक्षक के खौफ से बेखौफ होकर अपनी मनमानी करते हुए आम जनता से चालान के नाम पर अवैध वसूली करने के अलावा उनसे गाली गलौज भी करता है।
मालूम रहे कि 9 सितंबर 2023 की दोपहर लगभग 12:30 बजे सपा मानसिकता से ग्रसित एक यातायात पुलिस कर्मी रामानंद यादव द्वारा ज्वालागंज चौराहा के समीप दो पहिया चालक राहुल गुप्ता निवासी हरिहरगंज को चेकिंग के दौरान रोक कर उसके वाहन की चाबी निकाल ली गई थी जब वाहन चालक ने इस बात का विरोध किया तो यातायात पुलिस कर्मी रामानंद यादव द्वारा गाली गलौज की गई थी इसके बाद वाहन चालक और यातायात पुलिस कर्मी के बीच बहस हो गई थी।
यातायात पुलिस कर्मी द्वारा दो पहिया चालक के वाहन के सभी कागज देखने के बाद कागज पूरी तरह सही थे किंतु वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था जिसका चालान यातायात पुलिस कर्मी रामानंद यादव द्वारा किया जाना चाहिए था जबकि वाहन चालक बार-बार कह रहा था कि हेलमेट का चालान करो और मुझे जाने दो किंतु उससे तरह-तरह के निजी सवाल पूछ कर परेशान करने का काम किया जा रहा था और लगभग उसे 30 से 40 मिनट तक चालान करने के नाम पर रोके रखा गया।
वाहन चालक से हुई बहस बाजी के बाद बौखलाए हुए उपरोक्त यातायात पुलिस कर्मी ने खुन्नस के चलते वाहन के नंबर प्लेट का भी चालान कर दिया जबकि नंबर प्लेट में कोई भी कमी नहीं थी। हैरत की बात तो यह है कि आखिरकार सपा मानसिकता से ग्रसित भ्रष्ट यातायात पुलिसकर्मी रामानंद यादव ने उपरोक्त वाहन चालक का हेलमेट के अलावा नंबर प्लेट का चालान मिलाकर कुल 6000 रुपए का चालान कर दिया था।
जिसके बाद पीड़ित वाहन चालक ने 12 सितंबर 2023 को यातायात पुलिस कर्मी रामानंद यादव के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था किंतु एक माह बीत जाने के बावजूद कोई कार्यवाही ना हो सकी। गौरतलब बात तो यह है कि उपरोक्त वाहन चालक के चालान को गलती से किया गया चालान भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि हेलमेट का चालान 1000 का है यदि गलती से चालान किया जाता तो वह 6000 रुपए का नहीं बल्कि 10000 रुपए का होता।
रिश्वत की रकम न मिलने से बौखलाये यातायात पुलिस कर्मी रामानंद यादव ने भले ही नंबर प्लेट का ऑनलाइन चालान किया हो किंतु नंबर प्लेट की फोटो भी अपलोड नहीं की गई जबकि नंबर प्लेट में यदि कोई कमी थी तो फोटो भी अपलोड करना चाहिए था किंतु जब खुन्नस के चलते चालान किया गया था तो नंबर प्लेट की फोटो कैसे अपलोड करता।
रामानंद यादव की भ्रष्ट कार्य शैली ने समूचे पुलिस विभाग की बेहतर छवि को धूमिल करने का काम किया है फिर भी रामानंद यादव जैसे भ्रष्ट यातायात पुलिस कर्मी पर एक माह बीत जाने के बावजूद कोई कार्यवाही ना हो सकी जबकि पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। पीड़ित ने 11अक्टूबर 2023 को एक माह बाद पुनः पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दे कर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।