अजिंक्‍य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक जमाए, मुंबई और महाराष्‍ट्र ने जीते मैच

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जयपुर। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्‍य रहाणे ने 32 गेंद पर अर्धशतक जमाया, जिससे मौजूदा चैंपियन मुंबई ने सोमवार को यहां हरियाणा को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

हरियाणा ने मुंबई के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा था। अजिंक्‍य रहाणे की 43 गेंद पर खेली गई नाबाद 76 रन की परी की मदद से मुंबई ने 13 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रहाणे ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।

वहीं, मोहाली में खेले गए एक अन्य मैच में रुतुराज गायकवाड की 40 गेंद पर खेली गई 82 रन की पारी की मदद से महाराष्ट्र ने बंगाल को आठ विकेट से हराया। गायकवाड़ ने केवल 22 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए।

इसके अलावा कप्तान केदार जाधव ने 26 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए जिससे महाराष्ट्र ने 159 रन का लक्ष्य पांच ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 158 रन बनाए थे।