युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर में महमूदाबाद क्षेत्र के बाबा कुटी में स्थित एमएसडी स्मारक इंटर कॉलेज बाबाकुटी सीतापुर में नारी मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को दिशा निर्देश दिया गया। आपको बता दें कि इन दिनों महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है।पुलिस गांव गांव जाकर मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं, युवतियों, छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये जागरूक करने की मुहिम चला रही है।
इसी क्रम में महमूदाबाद क्षेत्र में नई मिशन शक्ति की टीम के द्वारा एमएसडी स्मारक इंटर कॉलेज में छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए। इस मौके पर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए 1090, 112, महिला हेल्पलाईन तथा थाने के सीयूजी नंबर आदि से अवगत कराया गया. इसी के साथ बताया गया कि किसी भी समस्या की परिस्थिति में आप इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकती है।
वही मिशन शक्ति टीम में महमूदाबाद की काजल सक्सेना,पूजा और पुष्पा शामिल रहीं। साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्चा सिंह एवं विद्यालय के अध्यापक रमेश वर्मा ,मनोज विश्वकर्मा, राजेश चौहान, अंबुज शुक्ला ,अनूप वर्मा, पंकज ,मनोज यादव, लवकुश यादव, विमल सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।