दुष्कर्म मे वांछित एक गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अमेठी।जनपद अमेठी में अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहेअभियान के क्रम मे दिनांक 21/10/2023 को निरीक्षक सीताराम यादव थाना इन्हौना जनपद अमेठी द्वारा देखभाल क्षेत्र.,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु वाहन के दौरानमुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 177/2023 धारा 376,506, भादवि ,3/4 डीपी एक्ट व 67 आईटी एक्ट थाना शिवरतनगंज मे वांछित  अभियुक्त सादाब पुत्र रईस निवासी गढी मोहक्कम थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी उम्र लगभग 27 वर्ष को अभियुक्त के घर से लगभग 09ः15 बजे दिन मे गिरफतार किया गया।