एसपी सिटी ने लूट की घटना का खुलासा किया 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। थाना सदर बाजार व स्वाट टीम सहारनपुर द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए वांछित 6 शातिर लुटेरे कोे गिरफ्तार किया गया एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना सदर बाजार व स्वाट टीम सहारनपुर द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए वांछित 6 शातिर लुटेरे सन्नी मिर्जा उर्फ अबुल हसन, नावेद, सोनू उर्फ शादाब, फराज, अरशद मलिक, हुसैन हेदर जैदी को गिरफ्तार किया गया।  

उन्होेने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार व स्वाट टीम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16/17.10.2023 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर चैकिग के दौरान मिनी बाईपास चैराहा रामनगर के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया तो उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया तभी हडबडाहट मे बदमाशो की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। 

पुलिस टीम द्वारा तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया, पूछताछ करने पर जिनकी शिनाख्त अभियुक्त  सन्नी मिर्जा उर्फ अबुल हसन पुत्र मिर्जा शखावत, नावेद पुत्र माजिद व सोनू उर्फ शादाब पुत्र महताब के रूप मे हुई। कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 15.09.2023 को उपरोक्त घटना अपने 04 अन्य साथियों के साथ कारित करना स्वीकार किया गया तथा बताया गया कि आज भी हम किसी अन्य घटना की फिराक मे थे तथा हमारे 03 अन्य साथी भी यहीं पर हमसे मिलने वाले हैं। 

पुलिस टीम द्वारा वहीं रूक कर जब इनके अन्य साथियों के आने का इन्तजार किया गया तो एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 अन्य युवक आते दिखाई दिये, जिनकी पहचान कर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यही हमारे साथी हैं, जिनको घेर घोटकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। जिनकी शिनाख्त फराज पुत्र महताब, अरशद मलिक पुत्र इरशाद हुसैन हेदर जैदी पुत्र अजादार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से कब्जे से लूट के 95000/ रूपये व लूटी गई स्कूटी, वादी के महत्वपूर्ण दस्तावेज, 02 मोटरसाईकिल तथा अवैध असलाह बरामद किया गया।