युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। जिला उद्यान अधिकारी फतेहपुर,ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) वर्ष 2023-24 योजना के अन्तर्गत 55 कृषको के एक दल चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर एवं सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल - उमर्दा, कन्नौज श्री मयंक राज- सहायक उद्यान निरीक्षक एवं श्री शब्बीर हुसेन - कार्य प्रभारी कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी फतेहपुर के नेतृत्व में डॉ० रमेश पाठक, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को औद्यानिक फसलों की अच्छी पैदावार करने हेतु आधुनिक संसाधनों का प्रयोग किये जाने एवं प्रक्षेत्र में नवीनतम तकनीकि के माध्यम से खेती करने की उपयोगिता की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी फतेहपुर, श्री विजय कुमार चौरसिया , वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक, श्री शब्बीर हुसेन कार्य प्रभारी, प्रगतिशील कृषक श्री राम सनेही पटेल, श्री शैलेन्द्र सिंह एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे।