युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो /रेवती ( बलिया) : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विभिन्न पूजा पांडालों में साफ सफाई के साथ तैयारी का कार्य जोर शोर से चल रहा है। इस वर्ष नगर में 21 तथा थाना क्षेत्र में लगभग 51 मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना होनी है। मूर्ति कलाकारों द्वारा प्रतिमाओं के रंग रोग को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
एस एच ओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर क्षेत्र के पूजा पांडालों का भ्रमण कर कमेंटी के पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली जा रही है। अधिशाशी अधिकारी रामबचन यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नगर में साफ़ सफाई के साथ ऐन्टी लार्वा व मच्छर नाशक दवा का नगर पंचायत कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर छिड़काव किया जा रहा है। दशहरा मेला से पूर्व बिजली विभाग द्वारा लूज तारों को कमांची बांधकर टाईट करने का कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है।