वनडे विश्व कप में विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, बने नंबर 3 पर सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ODI World Cup: वनडे विश्व कप में विराट कोहली ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, कोहली अब वनडे में नंबर 3 पर सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, कोहली वनडे में नंबर 3 पर 11000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने हैं. इसके अलावा कोहली आईसीसी (छोटे फॉर्मेट वाले) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली के नाम वनडे (ODI) में गैर-सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बन गया है. ऐसा कर उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. संगकारा के नाम वनडे में गैर सलामी बल्लेबाज के तौर पर कुल 112 दफा पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, अब कोहली ने 113 दफा पचास प्लस स्कोर बनाने में सफलता हासिल कर ली है.

ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन: विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड 

विराट कोहली- 2720 रन से ज्यादा

सचिन तेंदुलकर - 2719

रोहित शर्मा- 2422

युवराज सिंह- 1707

सौरव गांगुली- 1671

धोनी- 1492

कोहली भारत की ओर से आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने ऐसा कर तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन ने भारत की ओर से आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे और टी-20)  में कुल 2719 रन बनाए थे. वहीं, अब कोहली इस मामले में सचिन से आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे और टी-20)  में कुल 2422 रन दर्ज है. 

ICC टूर्नामेंट (वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली- 2720

सचिन तेंदुलकर - 2719

रोहित शर्मा- 2422

युवराज सिंह- 1707

सौरव गांगुली- 1671

धोनी- 1492

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने जब 200 रनों के टारगेट का पीछा करना शुरू किया था तो भारत के 3 विकेट केवल 2 रन पर गिर गए थे. यहीं नहीं कोहली जब 12 रन पर थे तो उनका कैच मिचेल मार्श ने टपका दिया था. उस समय भारत का स्कोर 20 रन था. यदि वहां कोहली आउट हो जाते तो शायद मैच का पासा पलट सकता था. इसके बाद कोहली ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई मौका नहीं दिया. कोहली ने राहुल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 199 रन बनाए थे. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लेने में सफल रहे.