युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
महमूदाबाद, सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में राष्ट्रवादी कवि, कई भाषाओं पर अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले, लेखक, पत्रकार स्व. महेंद्र कुमार शास्त्री ‘सरल‘ की स्मृति में आयोजित ‘सरल खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़ा‘ के अंतर्गत होने वाले तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल का उद्घाटन खंड शिक्षाधिकारी के द्वारा कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया गया।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, महमूदाबाद में शुरू हुये स्पोर्ट्स कार्निवल में पहले दिन विभिन्न दौड़े, लम्बी कूद, लेमन स्पून, फुटवॉल प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगितायें सम्पन्न हुयी। और वहीं श्यामदासपुर स्थित आशुतोष बृज मोहन लाल मेमोरियल कालेज के नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शुरू हुये तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल, प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद ओमवीर सिंह, डॉ. एमणि मिश्रा, मौलाना आज़ाद की उप प्रधानाचार्या नीति श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, वरिष्ठ सभासद चक्र सुदर्शन पाण्डेय, केके सिंह, कृतार्थ मिश्र, अतुल चित्रांश, चंद्रकांत रस्तोगी, पंकज जायसवाल, मनोज शुक्ल, शरद सिंह चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को स्वागत कालेज के डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष, वागीश दिनकर उपप्रधानाचार्य आदर्श जायसवाल व आभार प्रदर्शन संस्था के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने किया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अनुष्का गुप्ता प्रथम, आराध्या गुप्ता द्वितीय, अनन्या यादव को तृतीय, 100 मीटर बालक वर्ग में प्रशांत रस्तोगी प्रथम, आदर्श पटेल द्वितीय व करन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में आफताब खान को प्रथम, शौर्य प्रताप व लक्ष्य को द्वितीय तथा अनुभव सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में आकृति को प्रथम, अनुष्का गुप्ता को द्वितीय, शिवानी त्यागी को तृतीय स्थान के साथ फुटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में शशांक बैसवार की टीम ने फर्स्ट व अरनव सिंह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अनुप्रिया ने प्रथम, साक्षी ने ़िद्वतीय व आशी ने तृतीय स्थान तथा बालक वर्ग में अश्वनी यादव ने प्रथम, राज सिंह ने द्वितीय व पुष्पेंद्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग की संपन्न हुई म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में खुशी को प्रथम असरा को द्वितीय, आराध्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लेमन स्पून प्रतियोगिता बालक वर्ग में अहम गुप्त को प्रथम, उत्कर्ष मौर्य को द्वितीय व ध्रुव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में शगुन यादव को प्रथम, आयुषी यादव को द्वितीय, आराध्या सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मेंढक दौड़ बालक वर्ग में में समीर मलिक को प्रथम, वंश वर्मा को द्वितीय व रुद्र प्रताप सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता संपन्न करवाने में कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी फराज अली व पुष्पराज पुष्पराज सिंह का विशेष सहयोग रहा प्रतियोगिता लखनऊ की टॉप ग्रेड संस्था के संचालक सौरभ सिंह व उत्तम सिंह दिनेश सिंह वैभव सिंह के सहयोग से संपन्न हुई
महमूदाबाद : सीता चिल्ड्रेन एकेडमी प्राइमरी वर्ग ब्रांच में चंद्रयान-3 का मॉडल बनाओ प्रतियोगिता संपन्न हुई संपन्न हुई। प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल तैयार किए गए। एकेडमी के उप प्रधानाचार्य अवनीश अवस्थी ने बताया कि चंद्रयान-3 मॉडल बनाओ प्रतियोगिता में क्लास थर्ड व फोर्थ के कुल 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से चार्या जैन को प्रथम, दिशा जैन को द्वितीय व प्रियांशु वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मॉडल प्रतियोगिता सम्पन्न करवाने में कॉलेज के शिक्षक सूरज दीक्षित, प्रणव त्रिपाठी, मनीषिका वाजपेयी, प्रतिमा पांडेय, जिज्ञासा गुप्ता, सुनैना वर्मा ने प्रमुख रूप से सहयोग किया।