आबकारी विभाग की छापेमारी 30 लीटर शराब बरामद, 500 किग्रा लहन नष्ट

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

02 अभियोग पंजीकृत।

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद मे अवैध शराब के विरुद्व चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आज थाना क्षेत्र जगदीशपुर के ग्राम मटियारी कला दिछौली एवं थाना बाजार शुक्ल के अन्तर्गत् ग्राम मंगरौली ते ताबडतोड दबिश दी गई।

दबिश के दौरान कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।लगभग 500 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया।इस कार्यवाही मे दो अभियोग आबकारी अधिनियम मे पंजीकृत किया गया।साथ ही गाॅव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे मे जागरुक करते हुए विभाग के टोलफ्री नम्बर अथवा संम्बन्धित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।

उक्त कार्यवाही मे चन्द्रभान वर्मा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 व आबकारी स्टाफ मे मोहम्मद साबिर सिद्दकी,शमशेर कुमार ,सर्वेश कुमार,प्रधान आबकारी सिपाही /आबकारी सिपाही सरकारी वाहन चालक बृजेश चन्द्र पाण्डेय के साथ सम्मलित रहे,साथ ही दुकानो का निरीक्षण भ किया गया।