युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
शिक्षा के मंदिर के पुजारी कहे जाने वाले प्राचार्य की अनुशासनहीनता हुई उजागर, बिना छुट्टी के कई दिनों से है लापता
चित्रकूट। चित्रकूट जनपद के शिवरामपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सबसे बड़ा गड़बड़ झाला देखने को मिला है, यहां पर शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले शिक्षा के में पुजारी प्रचार ही बिना छुट्टी लिए कई दिनों से मिले नदारत।
विश्ववस्त्र सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवरामपुर के डाइट प्रचार की जब सूचना लेने पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि 16,17 व 18 की छुट्टी लिए हुए डायट प्रचार आज तक नदारत है |
ना ही उनका कोई संपर्क मिल पा रहा है और ना ही किसी प्रकार की लीव का कोई प्रपत्र अब इसे योगी सरकार के प्रति उदासीनता या अवहेलना क्यों ना समझी जाए, क्योंकि जहां एक और योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत रातों दिन अपनी सरकार के अच्छे कामों को जिन आते नहीं थकती वहीं दूसरी ओर ऐसे अकर्मंड शिक्षा के पुजारी कहे जाने वाले प्रचार पद पर रहते हुए भी ऐसा अनैतिक एवं लापरवाही पूर्ण कार्य करने से बाज नहीं आ रहे ऐसे में शिक्षकों एवं शिक्षकों के द्वारा दी जा रही शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों पर क्या असर होगा जहां पर ऐसे प्राचार्य अनुशासनहीनता करने से बाज नहीं आ रहे।
कहते हैं एक तो चोरी दूसरी सीना जोरी जब इस प्रकरण को कवरेज करने के लिए पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी डायट शिवरामपुर पहुंचे तो उनके पदभार लिए हुए सहायक शिक्षक ने पहले तो मनमाने तरीके से उनके साथ अभद्रता की अभद्रता करने के पश्चात जब वह समझ गए कि पत्रकार अब झुकने वाले नहीं है।
सच को उजागर करके ही मानेंगे तो इस पर उन्होंने बयान दिया की तीन दिन का चार्ज हमें प्रचार द्वारा दिया गया लेकिन अब तक उनका कोई आता-पता नहीं फोन लगाने पर फोन भी नॉट रीचेबल बताया जा रहा है अब देखते हैं जिले के कर्मठ एवं इमानदार जिलाधिकारी इस पर क्या रुख रखते हैं क्या ऐसे आक्रमंद अनुशासनहीन प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही होती है या फिर ऐसे ही लीपा पोती के माध्यम से इस मैटर को भी दबा दिया जाता है।