बेदाग ग्लोइंग स्किन के लिए Rose Oil का करें इस्तेमाल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बेदाग खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम क्या कुछ इस्तेमाल नहीं करते हैं। बाजार से कई सारे महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है गुलाब जल भी एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता और कई सारे ब्यूटी बेनिफिट्स भी देते है। आप सब ने अक्सर दाग-धब्बे हटाने, गर्मी में त्वचा की कूलिंग देने और मेकअप रिमवू  करने के लिए हम गुलाब जल का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी गुलाब के तेल के बारे में सुना है। इन दिन गुलाब का तेल लड़कियों के बीच बहुत फेमस और लड़कियां इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए कर रही हैं। आइए आपको बताते हैं इसके फायदे...

गुलाब के तेल के पोषक तत्व

गुलाब के तेल में एंटी वायरल, विटामिन A, C, ई, एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट के गुण होते हैं। ये सभी पोषक तत्व त्वचा के लिए वरदान माने जाते हैं। साथ ही, गुलाब का तेल फैटी एसिड युक्त होता है, जो स्किन को मुलायम बनाता है।

त्वचा के लिए गुलाब के तेल के फायदे

मुंहासों होते हैं छूमंतर

गुलाब का तेल मुहांसों को भी ठीक कर सकता है। दरअसल इस तेल में एंटी वायरल और एंटीबायोटिक प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो मुहांसों को ठीक करने में मदद करती है। मुहांसों के लिए आप त्वचा पर सीधे रूई की मदद से गुलाब का तेल लगा सकता है। 

झुर्रियों करता है कम

रेगुलर बेसिस पर चेहरे पर गुलाब का तेल लगाने से झुर्रियों और झाइयों को कम करने में मदद मिलती है। इसमें विटामिन ए और सी होता है। ये पोषक तत्व त्वचा के अंदर जाकर नए सेल्स को डेवलप करता है, जिससे झुर्रियों से राहत मिलती है।

एक्सफोलिएशन

गर्मी में धूप, धूल और मिट्टी की वजह से त्वचा का रंग डल पड़ जाता है। ऐसे में त्वचा पर गुलाब का तेल लगाने से स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। यह त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे स्किन चमकदार बनती है। साथ ही, धूप के कारण होने वाले सनबर्न से राहत पाने के लिए भी गुलाब के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे करें चेहरे पर इस्तेमाल

गुलाब जल की तरह गुलाब के तेल का इस्तेमाल आप टोनर या फेस पैक में मिलाकर सकते हैं। इसके अलावा आप नाइट क्रीम की तौर पर भी गुलाब का तेल पर लगा सकते हैं।