गांव वाले खुद ही कर रहे हैं नालियों की साफ-सफाई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़ । लगातार साफ सफाई को लेकर जहां सरकार अपने अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दे रही है कि गांव से लेकर शहर तक स्वच्छ रहे लेकिन उन्हीं के अधिकारी कर्मचारी उनकी योजनाओं पर पलीता लगाने पर जुटे हुए हैं । 

आजमगढ़ शहर से सेट हाथिया गांव की यह तस्वीर आपको हैरान कर देंगे जहां पर स्थानीय लोग खुद नालियों में जाकर साफ सफाई करते दिख रहे हैं यही नहीं जहां एक तरफ सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में लगी हुई है वही इस गांव की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिसमें गड्ढे ना हो गड्ढों की बात तो छोड़िए यहां पर नालियों की भी व्यवस्था नहीं है। 

स्थानीय लोगों का मानना है कि उन्होंने आज तक अपने गांव में सफाई कर्मी को देखा ही नहीं यही नहीं ग्राम प्रधान पर भी तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई वह सड़कों से लेकर नालियों की कोई भी व्यवस्था सुदृण नहीं है,स्थानीय लोगो ने बातचीत में बताया कि ये समस्या कई सालोंसे है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है बरसात में भारी जलजमाव का सामना करना पड़ता है।