महमूदाबाद कस्बा की विभिन्न समस्याओं को लेकर लायर्स एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया मांग पत्र

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर / मनोज पासवान : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में समाधान दिवस में लायर्स एसोसिएशन द्वारा कस्बा महमूदाबाद के अंतर्गत विभिन्न जनहित समस्याओं को मद्देनजर तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुज सिंह सीतापुर को पत्र दिया गया। विदित हो की  कस्बा महमूदाबाद  में विभिन्न समस्याओ के क्रम में सीएचसी में बना रैन बसेरा बहुत जीर्ण शीर्ण हो गया है। और उसी में इमरजेंसी वार्ड का संचालन हो रहा है। 

उक्त का कायाकल्प कराया जाना आवश्यक है और रामकुण्ड चौराहे पर पुलिस चौकी व सार्वजानिक शौचालय का निर्माण किए जाने, सीएचसी गेट के दोनो ओर सब्जी दुकानदार व पटरी दुकानदार द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाए। जिससे एंबुलेस, मरीज व तीमारदारों को आने जाने में असुविधा न हो। इसी तरह रामकुंड चौराहे से तहसील तक का मार्ग पर दुकानदारों द्वारा तखत तीपाई डालकर दुकान का सामान सजा देते है जिससे जाम की स्थिति होती है। 

स्कूली बच्चों के साथ साथ आमजन को आवागमन में समस्या होती है। उक्त तरह से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाए जाने आदि समस्याओं को निस्तारण कराने हेतु एक पत्र दिया गया। इस दौरान एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरोज कुमार वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम शुक्ला, उमेश कुमार गुप्ता , बराती लाल वर्मा, बीरेंद्र कुमार पटेल, लालता प्रसाद शुक्ला, राकेश गुप्त, बृजेन्द्र सहाय श्रीवास्तव, सफीक अहमद किदवई, असफाक खां, भारत सिंह, सुनील कुमार चौहान समेत तमाम अधिवक्ता वहां पर उपस्थित हुए।