सर्प काटने से युवक की मौत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जहानागंज आजमगढ़। रोशनपुर ग्राम निवासी अर्जुन राम पुत्र चंगा राम केश्वर कि मंगलवार की रात्रि सर्प के काटने से और सामाजिक निधन हो गया देश की सूचना से समूचे गांव में अशोक किधर फैल गए जानकारी के अनुसार अर्जुन राम रोज की तरह खा पीकर बरामदे में सो रहा था रात्रि में उसे किसी जीव द्वारा काटने का एहसास हुआ उसने परिजनों को बताया काट गए स्था से खून भी बह रहा था। 

लोगो को शंका हुए तो आनन फानन में लेकर सदर पहुंचे जहां से व्यवस्था के अभाव में उसे रेफर कर दिया गया बाद में परिजन पी जी आईं चकरपान पहुंचे जहां चिकित्सकों ने विषैले जीव द्वारा काटे जाने की बात बताते हुए मृतक घोषित कर दिया फिर परिजन कई जगह ले गए झाड़फुक भी कराए लेकिन उस बचाया नहीं का सका बुधवार को शाम पुलिस ने शव को मर्चारी हाउस भेजवाया मृतक दो भाईयों में बड़ा था गुरुवार को पी एम के बाद दाह सस्कार किया गया उसकी मा सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।