वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन कर सकती है श्रीलंका, बोले कुमार संगाकारा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। भले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को करारी हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दासुन शनाका की यह टीम अपने प्रदर्शन से धमाल मचा सकती है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा का ऐसा मानना है। संगाकारा का कहना है कि भारत की धरती पर होने वाले मेगा इवेंट में श्रीलंका लंबा सफर तय करने की माद्दा रखती है।

श्रीलंका टीम को लेकर क्या बोले संगाकारा?

कुमार संगाकारा ने आईएएनएस को ईमेल के जरिए दिए गए इंटरव्यू में श्रीलंका टीम के वर्ल्ड कप 2023 में चांस को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि श्रीलंका के पास ऐसा स्क्वॉड मौजूद है, जिसके दम पर वह अहम मैचों में जीत दर्ज कर सकते हैं। टीम की बैटिंग मजबूत है, लेकिन तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स को सपोर्ट करने की जरूरत है। अगर ओपनिंग बॉलर्स टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाने में सफल रहते हैं, तो श्रीलंका वर्ल्ड कप में लंबा सफर तय कर सकती है।"

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने आगे कहा, "श्रीलंका ने साल 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। इसके साथ ही हाल में ही उन्होंने बड़ी टीमों के खिलाफ एशिया कप 2022 पर कब्जा जमाया था। यहां तक कि हाल में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका ने ग्रुप बी को टॉप किया था। श्रीलंका के पास काफी अच्छा टैलेंट मौजूद है और मुझे विश्वास है कि जमीनी स्तर तक काम करके एक मजबूत टीम खड़ी की जा सकती है।"

आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में 10वें नंबर पर रहने के चलते श्रीलंका डायरेक्ट वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। इसी वजह से टीम को क्वालिफायर टूर्नामेंट में हिस्सा लेना पड़ा था, जहां टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था। श्रीलंका ने आठ मैचों में जीत दर्ज करते हुए विश्व कप 2023 में अपनी जगह फिक्स की थी। हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।