तरक्की के लिए नशामुक्ति व शिक्षा जरूरी : विधायक जैन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गुरूवर्या प्रियरंजनाश्री के 56वें अवतरण दिवस पर कार्यक्रम हुए आयोजित

200 बच्चों को बांटे टी-शर्ट, पौधारोपण कर गायों को खिलाया हरा-चारा

विद्यालय के लिए कक्षा-कक्ष, चार-दीवारी व विद्यालय भूमि की हुई घोषणा

बाड़मेर । परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति  आचार्यश्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी मसा की आज्ञानुर्तिनी व परम पूज्य गच्छ गणिनी साध्वीश्री सुलोचनाश्री मसा की सुशिष्या गुरूवर्याश्री प्रियरंजनाश्रीजी मसा के 56वें अवतरण दिवस पर केयुप, बाड़मेर के बैनरतले मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में भामाशाह श्री बाबुलाल भूरचन्दजी लूणिया परिवार की ओर से 200 बच्चों को टी-शर्ट वितरित किए गए । तथा पौधारोपण कर गौसेवा करते हुए साध्वीश्री के दीर्घायु होने की कामना की गई ।

केयुप के कार्यक्रम प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि गुरूवर्याश्री प्रियरंजनाश्रीजी मसा के 56वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक सांसियों का तला में केयुप, बाड़मेर के बैनरतले शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण व गौसेवा को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के आगाज में राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन का साफा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया । वहीं कार्यक्रम के लाभार्थी श्री बाबुलाल लूणिया सहित आगन्तुक मेहमानों का सम्मान व स्वागत किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के 200 बच्चों को टी-शर्ट वितरित किए गए । विद्यालय में पौधारोपण कर नन्दी गौशाला में गायों को हरा-चारा खिलाकर व बच्चों को मिष्ठान्न वितरित कर साध्वीश्री प्रियरंजनाश्री जी मसा का 56वां अवतरण दिवस हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया ।

राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव की तरक्की के लिए नशे की प्रवृति से दूर रहना बहुत जरूरी है । हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के प्रयास करने चाहिए । ताकि गांव तरक्की कर सके । तरक्की के लिए नशामुक्ति व शिक्षा बहुत जरूरी है । विधायक महोदय ने विद्यालय के नामांकन की तारीफ करते हुए कहा कि पिछड़े बच्चों को शिक्षा से जोड़ना सबसे बड़ा व पुण्य का कार्य है । जो प्रशंसनीय है । विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन में साध्वीश्री प्रियरंजनाश्री जी मसा के 56वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में विधायक कोटे से विद्यालय में एक कक्षा-कक्ष अर्थात् हॉल बनाने की घोषणा की ।

कार्यक्रम में नाकोड़ा जैन तीर्थ के पूर्व ट्रस्टी वीरचन्द वडेरा ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कारों व शिक्षा से जोड़ने के साथ-साथ कुपोषण से भी बचाने की जरूरत है । इसके लिए सबसे पहले हमें पैकिंग वस्तुओं के सेवन पर रोक लगानी होगी तथा बच्चों को पोष्टिक आहार देने की जरूरत है । वडेरा ने विद्यालय व बच्चों की स्वच्छता की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकता है ।

कार्यक्रम में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने कहा कि जीवन में शिक्षा के सहारे ही हर मुकाम हासिल किया जा सकता है । इसलिए हमें हर कोशि करते हुए पढ़ाई से जुड़े रहने की जरूरत है । वडेरा ने कहा कि लायंस क्लब भी बच्चों की शिक्षा को लेकर कार्यक्रम करता रहता है । आप सभी बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हुए आगे बढ़े ।

कार्यक्रम में गुलाब भाई सांसी ने कहा कि विद्यालय ने पिछले कुछ समय में बहुत अच्छी प्रगति की है । हम सब ग्रामीण बहुत खुश है । आगे भी विद्यालय तरक्की करे यही हमारी भावना है और प्रयास है । वहीं विद्यालय भूमि समर्पण को लेकर गुलाब भाई ने अपनी तरफ से स्वीकृति प्रदान की ।

कार्यक्रम में केयुप, बाड़मेर के महामंत्री व कुशल वाटिका ट्रस्टी केवलचन्द छाजेड़ ने कहा कि कार्यक्रम में पधारे लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन सहित सभी अतिथियों का केयुप, बाड़मेर की ओर से आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया ।

विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य ने सभी मेहमानों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । वहीं कार्यक्रम का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया । इस दौरान भामाशाह बाबुलाल लूणिया, बाड़मेर ग्रामीण उपप्रधान छोटूसिंह, वीरचन्द वडेरा, किशनलाल वडेरा, सरपंच प्रतिनिधि लालाराम मूंढ़, गुलाब भाई सांसी, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, केवलचन्द छाजेड़, रमेश मालू कानासर, अशोक धारीवाल, नरेश लूणिया, हिन्दुस्तान बोर्डर के सम्पादक मदन छाजेड़, राजू वडेरा, खेतमल तातेड, संजय छाजेड़ बींजासर, प्रकाश छाजेड़, सुनिल छाजेड़, रमेश बोथरा, सुनिल बोथरा, राणामल धारीवाल, चुतुर्भुज मालू, प्रकाश लूणिया, शाहमीर खान, नारायण सांसी,  विद्यालय स्टाफ में प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य, मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, उषा जैन, मिथलेश चौधरी, चन्द्रकला सिहाग, सीमा शर्मा, रिया शर्मा सहित ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे ।

खुली आंखों से देखा हर सपना होता है साकार:- बोहरा

सांसियों का तला विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही खुशियों भरा रहा तथा समय पूर्व देखे गए सपनों को साकार होते हुए देखने का रहा । कार्यक्रम में राज्रू गौसेवा आयोग अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन विद्यालय के लिए एक कक्षा-कक्ष अर्थात् हॉल बनाने की घोषणा की । वहीं ग्राम पंचायत की ओर से विद्यालय की चारदीवारी व इन्टरलॉकिंग कार्य करवाने की घोषणा सरपंच प्रतिनिधि श्री लालाराम मूंढ़ ने की । वहीं विद्यालय भूमि के लिए भूमि के खातेदार परिवार के वरिष्ठ सदस्य गुलाब भाई सांसी ने शीघ्र समर्पण करवाने की बात कही । कार्यक्रम में मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला को आदर्श व बेहतरीन विद्यालय बनाने का सपना वर्षाें से रहा है । जो अब अपनी आंखों के सामने साकार होता दिख रहा है । खुली आंखों से देखे गए सपने एक दिन साकार होकर ही रहते है ।