रक्षाबंधन के मौके पर चेहरे पर दिखेगा नेचुरल ग्लो, फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

रक्षाबंधन के मौके पर हर दिन खास दिखना चाहती है। आउटफिट के साथ-साथ लड़कियों को चाहिया कि वो अपने मेकअप पर भी ध्यान दें ताकि पूरा लुक अच्छा लगे। जी हां, आज हम सबसे जरूरी मेकअप के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप ट्रेडिशनल अटायर के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। सबसे जरूरी बात ये है कि राखी का फंक्शन दिन का होता है तो लाइट मेकअप ही इंडियन आउटफिट के साथ अच्छा लगता है और समय भी कम लगता है। आइए आपको बताते हैं राखी पर मेकअप करने के स्टेप्स...

मेकअप से पहले चेहरे को करें हाइड्रेट

कच्चा दूध और एलोवेरा जेल को मिलाकर चेहरे को धोकर इससे मसाज करें। जब यह अच्छे से चेहरे पर सोके हो जाएगा तो फेसवॉश से चेहरा को धोलें। इससे चेहरा हाइड्रेट हो जाएगा और मेकअप अच्छे से चेहरे पर उभरेगा।

क्रीम लगाएं

चेहरे पर मेकअप करने के बाद पैच ना बनें, इसलिए मेकअप से पहले हाइड्रेट करने के लिए मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें। या तो आपकी स्किन ऑयली है तो जेल बेस्ड क्रीम भी लगा सकती हैं।

फाउंडेशन करें अप्लाई

अपनी स्किन से एक शेड लाइट या फिर मैच करता हुआ फाउंडेशन अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन टोन नेचुरल रहेगी।

कंटूरिंग

फेस को सही कट देने के लिए आंखों और गालों के चारों ओर 3 नंबर का आकार बनाएं। फिर एक कंटूरिंग ब्रश का इस्तेमाल करें अपप्लाई करें और ध्यान से ब्लेंड करें।

लिप ग्लॉस

लिप गलॉस  के लिए कोई भी आई शैडो का पहले का पीस लें उसे एक पाउडर में दबाएं, इसमें थोड़ी पेट्रोलियम जेली निचोड़े और अप्लाई लिप पर अप्लाई करें।

लिपस्टिक

लिपस्टिक अगर आप चाहते हैं कि वो दिन भर टिकी रहे तो लिपस्टिक को लिप पर लगाकर फिर होठों को टिश्यू पेपर से हल्का प्रेस करें।  लिपस्टिक का कलर सेट करने के लिए थोड़ा पाउडर लगा सकती हैं।