गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही नेहा मर्दा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है हाल ही में नेहा अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी टीवी एक्ट्रेस नेहा ने 7 अप्रैल को बेबी गर्ल का वेलकम किया और मदरहुड एंजॉय करती दिखाई दे रही है इसी के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहकर अपने मदरहुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती है।

 हाल ही में नेहा वेकेशन के लिए गोवा गई है मां बनने के बाद यह उनकी पहली ट्रिप है नेहा ने अपनी गोवा ट्रिप के कुछ फोटोस सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं नेहा मर्दा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है इस वीडियो में वह पिंक कलर की ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है उन्होंने अपने इस लुक  को नेकलेस और ब्रेसलेट पहन कर कंप्लीट किया है।

 वीडियो में समंदर किनारे व्यू एंजॉय करती नेहा काफी कूल अंदाज में दिखाई दे रही है न्यू मम्मी बनी नेहा मर्दा किए तस्वीर देख फैंस भी उन पर काफी प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं साथ ही इस वीडियो में नेहा डांस करती हुई नजर आ रही है उनके इस वीडियो में बादशाह पायल देव का सॉन्ग गोन गर्ल बज रहा है वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा वाइफ वीडियो देखकर साफ है कि वह गोवा में क्वालिटी टाइम खुद के साथ स्पेंड कर रही है नेहा ने अपनी फ्रेंड्स के साथ भी कहीं पिक और वीडियो शेयर किए हैं बता दे नेहा ने अपनी बेटी का फेस भी रेबल कर दिया है।

 बेटी का साथ उन्होंने काफी फोटोस भी शेयर की है जिसे इंस्टाग्राम पर देखा गया है और वह अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं तो इसी के साथ एक्ट्रेस के वर्क फ्रेंड की बात करें तो वह डोली अरमानों की बालिका वधू शो रिश्तो की कट्टी बट्टी ममता कहीं ना कहीं एक थी राजकुमारी एक हजारों में मेरी बहना है देवों के देव महादेव झलक दिखलाजा जैसे सुपरहिट शोस और लाइव शोस में काम कर चुकी है।