युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अमेठी। अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत दिनांक 11/08/2023 को उ0नि0 बुद्वदीलाल रावत थाना बाजार शुक्ल द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0ंस0 102/23 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी मे वांछित 02 नफर अभियुक्त खालिद उर्फ दिलशेर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम पाहा मजरे महोना पश्चिम थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र लगभग 33 वर्ष को सुन्दर होटल के पास से समय लगभग 03 15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त शरीफ पुत्र लतीफ निवासी महोना पश्चिम थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र लगभग 52को वर्ष दिनांक 12.08.23 को अभियुक्त के घर के पास से समय लगभग 07ः 30 बजे प्रातः गिरफतार किया गया।