माँ भारती के चरणों में

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


माँ भारती तेरे चरणों में हम नमन करते हैं,

शहीदों की रक्तिम गाथा से तर्पण करते हैं।

शीश नवां प्रण करते हैं तुझे आँच न आने देंगे,

माँ भारती तुझे विशुद्ध भावों का अर्पण करते हैं।


तिरंगे की आन बान शान की रक्षा फर्ज़ हमारा,

याद कर शहीदों को देशभक्ति ज्वलंत करते हैं।

विस्मृत न होने देंगे हम भगत,सुभाष के किस्सों को,

आज़ाद हैं और आज़ादी का प्रण करते हैं।


है भारत स्वतंत्र हमारा,पुलकित भू स्निग्ध नभ प्यारा,

तेरी महिमा का ऐ वतन हम नित नव सृजन करते हैं।

कलुषित दृग दुश्मनों के देते हैं हम निकाल,

रिपुरक्त से हम बसंत करते हैं,वीरगाथा जीवंत करते हैं।


    डॉ. रीमा सिन्हा(लखनऊ)