विहिप की युवा शाखा बजरंगदल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़ : विहिप की युवा शाखा बजरंगदल द्वारा सठियांव स्थित प्रभा स्नेह मंडपम में 14 अगस्त को अखण्ड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षप्रान्त के प्रांत उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी को 14 अगस्त 1947 को हुए भारत विभाजन की त्रासदी के बारे में जानना आवश्यक है की कैसे कुछ लोगो की राजनैतिक मंशा के तुष्टिकरण हेतु धार्मिक आधार पर देश का विभाजन कर दिया गया परिणामस्वरूप दो करोड़ से अधिक लोग बेघर हो गए थे दस लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी थी हमारा लाहौर, कुसूर, रावलपिंडी जैसे शहर अलग हो गए जिन्हें हमारे पूर्वजों ने बसाया था।

माता हिंगलाज शक्तिपीठ, ढाकेश्वरी माता के मंदिर सहित अनेकों तीर्थस्थान पराये देश मे चले गए। 

अतः जब तक भारत माता पुनः अखण्ड नही हो जाएंगी तब तक बजरंगदल अपने युवाओं को अखण्ड भारत के लिए संकल्पित कराता रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन विहिप के प्रखंड सह मंत्री वेदप्रकाश पाठक के किया एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी ने रखी तथा आभार ज्ञापन विहिप जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सठियांव क्षेत्र के आरपी आरडी फाउंडेशन, सीएस अकैडमी, संकल्प अकैडमी, परिवर्तन कोचिंग संस्थान एवं सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सदानंद सिंह जी द्वारा की गई।

संगोष्ठी उपरांत निकली 51 मीटर की तिरंगा यात्रा ने पूरे सठियांव नगर का भ्रमण किया

सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चो द्वारा घोष की धुन व डीजे पर देशभक्ति भरे गानों से सभी नगरवासी उत्साहित हुए।

कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंगदल के जिला मिलन केंद्र प्रमुख किशन मोदनवाल एवं सुजल वर्मा द्वारा किया गया एवं बजरंगदल सठियांव के प्रखंड संयोजक मकरध्वज यादव ने सभी अतिथियो को गमछा पहनाकर स्वागत  अभिनंदन किया।

इस अवसर पर विहिप गोरक्षा विभाग के प्रांत उपाध्यक्ष श्री दीनानाथ सिंह जी, विशेष संपर्क प्रमुख विहिप चन्दन जी, सतेंद्र चौधरी जी, छोटेलाल सर जी, मयंक राय जी, दुर्गाशंकर तिवारी जी, सुधीर यादव जी,अनूप पांडेय जी, नवीन पांडेय जी, बलवन्त सिंह जी, शशांक तिवारी जी, हरेंद्र मौर्य जी, रवि सिंह जी ,प्रशांत जी,उत्कर्ष जी, राजन गुप्ता जी, अरविंद मोदनवाल जी, मुनीब गुप्ता जी,उदयप्रताप जी, जोधा पांडेय जी, विवेक शर्मा रानू जी, छात्रनेता डीएवी कॉलेज आशीष यादव जी, विजय कुमार, दीपचंद, राजा बाबू, आदित्य,हिमांशु,आकाश,दीपक समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।