तुलसी जयंती पर स्वामी रामकृष्ण दास और कुंदन बाबा हुए सम्मानित

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़। गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर संत सेवा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्ण दास को संत शिरोमणि और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन बाबा को सनातन धर्म रत्न की उपाधि से आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सम्मानित किया।

नगर के करतालपुर स्थित  रामजानकी शिव दुर्गा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन की ओर से सम्मान पत्र और अंगवस्त्रम भेट करते हुये राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण दास को धर्म संस्थानों के उन्नायक व धार्मिक कार्यक्रमों के निष्णात मार्गदर्शक की भूमिका निभाने  और कुंदन बाबा को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार, धार्मिक रचनाओं, धार्मिक कार्यक्रमों एवं मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया है।

स्वामी रामकृष्ण दास ने जयंती पर विश्वकवि तुलसीदास को नमन करते हुये कहा कि उनके काव्य में  समरसता, समन्वय और लोकमंगल की प्रतिष्ठा है, उन्हीं की रचना ’परहित सरिस धर्म नहि भाई’ को आधार मानकर संत सेवा संगठन मानव सेवा में लगा हुआ है।            

सुभाष चंद्र कुंदन बाबा ने तुलसीदास के रामचरित मानस को सनातन संस्कृति के मर्यादा का प्रतीक बताते हुये कहा कि इसमें भक्ति, ज्ञानयोग और कर्मयोग की त्रिवेणी का पावन प्रवाह है, उन्होंने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर राजेश रंजन, अशोक कुमार तिवारी, महंत संजय दास, सुरेश पाण्डेय, प्रदीप तिवारी, हरदयाल दास, गुड्डु शर्मा, मनोज शर्मा, अजय पाण्डेय, भोला त्रिपाठी, अंशिका यादव, सूरज गौड़, गोपाल जी, विपिन, अमरेंद्र राय, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।