T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पाकिस्तान टीम के लिए खुशखबरी, धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी हो गए फिट

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू हो रहे आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को जिस खिलाड़ी की कमी खली थी, वो खिलाड़ी जल्द टीम में लौटने वाला है। जी हां, पाकिस्तान टीम के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी फिट हो गए हैं। 

हालांकि, अभी भी उनको पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा। दरअसल, घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रिकवरी के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है। एक ट्रेनर के सहारे वे वेट लिफ्टिंग करते नजर आए और कुछ अन्य अभ्यास भी उन्होंने किए। हालांकि, वे गेंदबाजी कब तक शुरू कर पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी। ये निश्चित रूप से टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। 

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, लेकिन पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऐसे में अभी करीब 40 दिन का समय शाहीन अफरीदी के पास है। माना जा रहा है कि अगले एक दो सप्ताह में शाहीन अफरीदी गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी फिट हो चुके हैं और उनकी वापसी हो गई है।