आमिर खान करेंगे लाल सिंह चड्ढा के नुकसान की भरपाई, फेलियर के बाद एक्टर ने लिया ये बड़ा फैसला

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल एक्टर की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्डा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। बॉयकॉट की लहार ने आमिर के फिल्म को बुरी तरह से डुबों दिया। चार साल बाद इस फिल्म के जरिये परदे पर वापसी करने वाले आमिर को फिल्म से काफी उम्मीदे थी। लेकिन 180 करोड़ में बनी लाल सिंह चड्ढा 20 दिन में मात्र 60 करोड़ की कमाई कर पाई। इससे फिल्म के मेकर्स को करोड़ों का लॉस हुआ है, ऐसे खबरें आ रही हैं कि आमिर खान इस नुकसान की भरपाई करेंगे। 

दरअसल एक रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने फिल्म की फीस छोड़ दी है। आमिर ने फिल्म का हालत को देखते हुए ये फैसला लिया है कि वो अब लाल सिंह चड्डा के लिए कोई भी फीस नहीं लेगें।ऐसा माना जा रहा था कि अगर आमिर अपनी फीस लेते तो मेकर्स को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो जाता। ऐसे में आमिर ने खुद आगे आकर फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए फीस छोड़ दी है। अब मेकर्स को नॉमिनल नुकसान होगा। वही ये बात तो सभी जानते हैं की बॉलीवुड के तीनों खान अपनी हाई फीस के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में आमिर का फीस न लेना बड़ी बात है।

आमिर ने इस फिल्म के काफी मेहनत की थी। एक्टर ने इस फिल्म को चार साल दिया इसके बावजूद आमिर को इस फिल्म से एक रुपया का भी फायदा नहीं हुआ हैं। हालांकि बहुत कम ही ऐसा सुनने को मिलता हैं की फिल्म फ्लॉप होने पर एक्टर ने अपनी फीस छोड़ दी। लेकिन आमिर खान ने ऐसा कर दिखाया। 

वही इससे पहले आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी फ्लॉप हुई थी, लेकिन आमिर ने उसकी फीस ली थी।लेकिन इस फिल्म को लेकर आमिर का कहना हैं की फिल्म की नुक्सान का भरपाई वो खुद करेंगे,किसी और को इसका खामियाजा भुगतने की कोई जरूरत नहीं हैं। वेल अब इस फिल्म के इतने बुरे तरह से फ्लॉप होने के बाद आमिर अब अगली कौन सी फिल्म में और कब नजर आएँगे ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।