कोरोना की वजह से हालात इस कदर बदल गए है कि इन दिनों फिल्मों को थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। कोरोना के कहर को देखते हुए थिएटर्स बंद कर दिए गए है। ऐसे में फिल्मों को ज्यादा नुक्सान न हो इसलिए अब इन्हे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज किया जा रहा है। बीते दो सालों में कई फिल्मों ने ओटीटी की ओर रुख किया। इसी कड़ी में तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म का नाम भी जुड़ गया है।
तापसी और ताहिर राज भसीन की फिल्म ‘लूप लपेटा’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका मोशन पोस्टर कुछ समय पहले आया था। पोस्टर में तापसी का रफ एंड टफ वाला लुक दिखा। यह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। तापसी की फिल्में अलग विषय के लिए जानी जाती हैं। इसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
अब तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनके साथ ताहिर नजर आ रहे हैं। तापसी के हाथों में बंदूक है और वह ताहिर को बचाने के लिए उनका हाथ पकड़ने की कोशिश करती दिख रही हैं। बता दे, ‘लूप लपेटा’ नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी 2022 को आएगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘हे झोलर ताहिर राज भसीन, तू ये शॉर्टकट्स के लपेटे में फंसना कब बंद करेगा। क्या सावी तुम्हें इस बार बचा सकती है? आपको जल्द ही पता चल जाएगा।श्
तैयार हो जाइए लूप लपेटा के लिए, सोनी पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा डायरेक्टेड फिल्म, जो 4 फरवरी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर आ रही है। बता दें कि ‘लूप लपेटा’ ‘रन लोला रन’ पर आधारित है। फिल्म में तापसी का नाम सावी है जबकि ताहिर, सत्या नाम के युवक का किरदार निभा रहे हैं।