फिर बढ़ी केआरके की मुश्किलें, अब एक लड़की से सेक्शुअल फेवर मांगने पर हुई गिरफ्तरी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

केआरके की मुसीबते और भी बढ़ गयी है। आपको बता दे, केआरके पहले ही एक केस के चक्कर में जेल के अंदर है। वही अब एक नया मामला सामने आ गया है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि ये मामला छेड़खानी का है। जी हां, अब केआरके को 3 साल पुराने केस को लेकर वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

मुंबई पुलिस ने केआरके को जनवरी 2019 में शिकायतकर्ता से सेक्शुअल फेवर मांगने के आरोप में अरेस्ट किया है। केआरके पर ये आरोप था कि उन्होंने जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में शिकायतकर्ता का हाथ पकड़ कर उनसे सेक्सुअल फेवर की मांग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केआरके ने एक एक्ट्रेस संग छेड़खानी कि थी। 

रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल की शिकायतकर्ता साल 2017 में मुंबई आई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो एक एक्ट्रेस, सिंगर और फिटनेस मॉडल हैं। उन्होंने कहा कि वो केआरके से 2017 में एक हाउस पार्टी के दौरान मिली। इस पार्टी में केआरके ने खुद को एक प्रोड्यूसर के रूप में पेश किया और इसके बाद दोनों ने एक- दूसरे के साथ फोन नंबरों को एक्सजेंस किया। एक्ट्रेस के मुताबिक, उसी साल केआरके ने कहा कि वो इमरान हाशमी स्टारर कैप्टन नवाब नाम की एक फिल्म में उसे लीड रोल देंगे और फोन पर अश्लील कमेंट भेजा। उसने आरोप लगाया कि जनवरी 2019 में, केआरके ने उसे अपने जन्मदिन के लिए अपने बंगले में पर बुलाया। हालांकि वो उस दिन नहीं गई थी, लेकिन वो उसी हफ्ते शाम 7 बजे के आसपास उनके बंगले में चली गई। 

एक्ट्रेस ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा थी, इसलिए वह उसे पहली मंजिल के एक कमरे में ले गया। फिर केआरके ने उसे वोदका ऑफर की, जिसे उसने पीने से मना कर दिया। फिर उसने उसे ऑरेंज जूस दिया और एक्ट्रेस को जूस पीते ही चक्कर आया। इसके बाद केआरके ने उसके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने की कोशिश की लेकिन वो डर गई और वहां से चली गई। एक्ट्रेस ने अपने दोस्त को फोन किया, जिसने कहा कि केआरके का इंडस्ट्री में बड़ा दबदबा है और इसके बारे में शिकायत करने से उसका करियर का असर हो सकता है।

 वही अब केआरके के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए और 509 के तहत थ्प्त् दर्ज की गई है। बता दें कि केआरके पहले ही एक मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। केआरके को 29 अगस्त को देर रात मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। केआरके ने तुरंत जमानत के लिए याचिका दी लेकिन सुनवाई दो सितंबर के लिए टाल दी गई थी।