कजरी तीज मेले में लगातार तीन दिन ड्यूटी करने के आदेश से सफाई कर्मचारियों की बढ़ी धड़कन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कर्नलगंज, (गोण्डा)। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारियों को कजरी तीज मेले में सफाई कर्मियों को लगातार तीन दिन तक ड्यूटी करने के दिए आदेश ने सफाई कर्मचारियों के दिल की धड़कन बढ़ा दी है। वहीं सभी लोग एक दूसरे से बस इसी की ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की आठ-आठ घण्टे की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ द्वारा लगातार तीन दिवस तक ड्यूटी करने का दिया गया आदेश अमानवीय है। 

इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी कर्नलगंज श्रीकांत तिवारी का कहना है कि 15 लाख कावंरियों को सुगमता से जल भरवाने के लिये सफाई कर्मचारियों को तीन दिवस तक लगातार ड्यूटी करने आदेश मेरे द्वारा दिया गया है। सभी कांवरियों को सुगमता से जल भरवाना मेरे लिये किसी चुनौती से कम नही है। इसके लिये सफाई कर्मचारियों को अनवरत तीन दिवस तक कार्य करना होगा। वहीं सभी लोग एक दूसरे से बस इसी की ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं।