केआरके ने करण जौहर और ब्रह्मास्त्र पर साधा निशाना, बिना रिव्यू के ही उड़ा डाला मजाक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

केआरके अब जेल से बाहर आ चुके है और आते ही उनके कंट्रोवर्सिअल ट्वीट्स का सिलसिला भी शुरू हो गया। हर बड़ी फिल्म का रिव्यू करने वाले केआरके अब ब्रह्मास्त्र का रिव्यू बक्श दे ये कैसे हो सकता है? लेकिन इस बार ऐसा हुआ है। केआरके ने अब तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया। 

लगता है शायद ये जेल जाने का ही डर है जो अब केआरके के दिल में बैठ गया है। लेकिन भले ही केआरके ने फिल्म का रिव्यू न किया हो, लेकिन करण जौहर और ब्रह्मास्त्र को निशाने पर जरूर लिया है। बता दें कि जबसे केआरके जेल से बाहर आए हैं, हर कोई उनकी पोस्ट पर कमेंट कर ब्रह्मास्त्र का रिव्यू करने की मांग कर रहा है। 

लेकिन, जमानत मिलने के बाद से कमाल आर खान के तेवर कुछ अलग दिखाई पड़ रहे हैं। इसी बीच केआरके ने सुबह ट्वीट कर ब्रह्मास्त्र के रिव्यू पर अपडेट जारी किया है। केआरके ने लिखा, मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया, फिर भी लोग इसे देखने के लिए थिएटर नहीं गए। तो ये एक डिजास्टर फिल्म बन गई। 

आशा करता हूं कि फिल्म के फेलियर के लिए करण जौहरी मुझे दोषी नहीं ठहराएंगे, जैसा कि बाकी और बॉलीवुड लोगों ने किया। केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग केआरके के सपोर्ट में कमेंट कर कह रहे हैं। तो कुछ उन्हें ही ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जेल जाने का डर है सीधे- सीधे बोल दो सर। एक यूजर ने लिखा, फिल्म हिट है बॉस। सीक्वल भी अनाउंस हो चूका है।

तो वही किसी ने लिखा, भाई हम सभी तेरे साथ हैं, तू डर क्यों रहा है, फिल्म रिव्यू करते रहो, नहीं तो हमे लगेगा कि हमने गलत व्यक्ति को सपोर्ट किया और हां, बॉलीवुड गैंग से बचकर रहो। कुछ इसी तरह से केआरके के इस लेटेस्ट ट्वीट पर लोगो के रिएक्शंस सामने आ रहे है।