बैण्डबाजों के साथ निकाली मंगल कलश यात्रा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। हसनपुर के रोहित विहार स्थित शिव महादेव मंदिर में आज भागवत कथा मंगल कलश यात्रा धूमधाम बैंड बाजों के साथ निकाली गई जिसमें महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश लेकर भागवत शोभा यात्रा का हिस्सा बने और यजमान सोमपाल कश्यप द्वारा भागवत जी को सिर पर रखकर बैंड बाजों के साथ हसनपुर.चुंगी. टेलिफोन एक्सचेंज वाली गली से होते हुए रोहित बिहार में विश्राम हुई ।

जिसके पश्चात मंगल कलश स्थापित करते हुए स्थानीय निवासियों ने भागवत कथा का सरवन कर धर्म लाभ उठाया इस बारे में जानकारी देते हुए आशीष कुकरेती ने बताया की प्रत्येक हिंदू को भागवत कथा का स्वयं करना चाहिए और जो भी व्यक्ति भागवत कथा सुनता है उनके घर परिवार में खुशहाली आती है और उनके पित्रों को मोक्ष प्राप्त होता है ।

यह भागवत कथा 12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगी और प्रत्येक दिन 3:00 बजे से 6:00 बजे तक लोग भागवत कथा में शामिल हो सकते हैं जिनको कथा व्यास संतोष कुकरेती बरेली से आए हुए अपने मुखारविंद से लोगों को सरवन कराएंगे कलश यात्रा में मुख्य रूप से सोमपाल कश्यप.अनुराधा धीमान,लक्ष्मी, संतोष,कमलेश,राखी.रजनी, विमलेश आदि महिलाएं मौजूद रहे।