डीएम ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न पटलों में अलमारियां खुलवाकर पत्रावलियों रख-लगाव का किया निरीक्षण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चित्रकूट | जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों में अलमारियां खुलवाकर पत्रावलियों के रखरखाव का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने न्याय सहायक कक्ष के निरीक्षण के दौरान विविध पत्रावली, मजिस्ट्रियल जांच, हैसियत/ चरित्र प्रमाण पत्र, भूमि विवाद संबंधी एवं आर्थिक सहायता स्त्रियों का अवलोकन करते हुए न्याय सहायक श्री अवध नारायण को निर्देश दिए की हैसियत व चरित्र प्रमाण पत्र के कितने आवेदन पत्र ऑनलाइन रिपोर्ट लगकर प्राप्त हुए हैं तहसील से जो आवेदन पत्र रिपोर्ट लगकर आते हैं उनका एक अलग से रजिस्टर बनाकर दर्ज करें।

मान्य लिपिक एवं डीएलआरसी कक्ष निरीक्षण के दौरान अधिग्रहण पुर्नग्रहण विविध याचिका आदि के बारे में डीएलआरसी से जानकारी की, जिलाधिकारी ने अपर उपजिलाधिकारी से कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों को पत्र जारी करके यहां पर एक संपत्ति रजिस्टर बनाया जाए, उन्होंने सामान्य लिपिक से वेतन तथा विभागीय कार्यवाही इंक्रीमेंट आदि की जानकारी की उन्होंने कहा कि मृतक आश्रित में भर्ती के लिए कितनी पत्रावली लंबित है उसका तत्काल निस्तारण कराएं, ई आर के कक्ष में प्रार्थना पत्र रजिस्टर रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि गार्ड फाइल अवश्य बनाएं जो शासन से शासनादेश आते हैं। उसका रखरखाव ठीक ढंग से किया जाए ।

दैवी आपदा सहायक जग्गी लाल से नजूल रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें जानकारी की कितनी जमीन नजूल की दर्ज है तथा कहां पर क्या निर्माण किया गया है उसका अंकन न पाए जाने पर निर्देश दिए एक सप्ताह के अंदर करबी नगर के अलावा राजापुर मानिकपुर मऊ के भी नजूल के अभिलेख का रखरखाव कराएं जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि कलेक्ट्रेट के सभी पटलों पर गार्ड फाइल बनवाएं ताकि शासनादेशों का रखरखाव अच्छी तरह से हो सके तथा प्रत्येक 15 दिन में अवलोकन भी करें, उन्होंने अभिलेखागार का निरीक्षण किया।

 जहां पर अभिलेखागार प्रभारी चुनकावन प्रसाद को निर्देश दिए की खतौनी सत्यापन में वकीलों को पेन लेकर अंदर कतई न आने दिया जाए तथा जो बैठने की व्यवस्था है उसे और बढ़ा लिया जाए यहां पर पेंसिल का ही प्रयोग करें उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि इस कक्ष में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाए, जिलाधिकारी ने शस्त्र कक्ष में आयुध सहायक मनोज कुमार मिश्रा से गार्ड फाइल लाइसेंस रजिस्टर का अवलोकन किया उन्होंने आयुध सहायक को निर्देश दिए की ऑनलाइन लाइसेंस के जो नवीनीकरण होते हैं उसका भी रजिस्टर में दर्ज कराएं निरस्तीकरण व स्थानांतरण जिन शस्त्र लाइसेंसों का होता है उसका भी अलग से रजिस्टर बनाया जाए। 

नजारत के निरीक्षण के दौरान नाजिर अरुण कुमार शुक्ला को निर्देश दिए कि जो ट्यूबलाइट खराब है उसको हटा दिया जाए तथा जिस सामग्री की नीलामी कराना है उसे तत्काल कराएं बजट रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि जो धनराशि आवासीय एवं अनावासीय के लिए प्राप्त हुई है उस धनराशि से कार्य कराएं तथा सभी तहसीलों में जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, विनियमित क्षेत्र राजापुर की समस्याएं बहुत प्राप्त हो रही है अपर जिलाधिकारी से कहा कि  निरीक्षण कर देखें कहां पर कमी है ताकि उसे दूर कराई जा सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर मौजूद रहे।