विधायक मऊ मानिकपुर ने डीएम व एसपी के साथ यमुना नदी में आई बाढ़ में प्रभावित गांव का किया औचक निरीक्षण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चित्रकूट | विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी व जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने आज तहसील मऊ के अंतर्गत यमुना नदी में आई बाढ़ के कारण प्रभावित गांव मवई कला का औचक निरीक्षण किया। विधायक व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ से प्रभावित परिवार जो विद्यालयों में ठहरे थे उनसे खानपान आदि की जानकारी की।

 उप जिलाधिकारी मऊ ने बताया कि अभी भी यमुना नदी का पानी बढ़ रहा है  मार्ग में पानी भर जाने के कारण मवई कला गांव का आवागमन बंद हो गया है जिसमें पैदल यात्रियों को नाव लगाकर आने जाने की व्यवस्था की गई है। तथा  गांव के 25 परिवारों को पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय मवई कला में शिफ्ट करा दिया गया है, तथा एक परिवार मंडौर गांव का प्रभावित था उसे भी विद्यालय में व्यवस्था कराई गई है। 

मां विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि गौशाला की गायों को चारा भूसा तथा जो किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उसका आकलन कराया जाए विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर प्रकाश की व्यवस्था अवश्य कराई जाए, जिसमें जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मऊ से कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उनका भी आकलन कराया जाए तथा यमुना नदी का पानी बढ़ रहा है जिसमें जो अभी भी घर प्रभावित होंगे उनके परिवारों को भी शिफ्ट करा दे, अगर जिन विद्यालयों में लोगों को ठहराया गया है वहां पर पानी आने की संभावना हो तो मऊ में इनकी व्यवस्था ठहरने की कराई जाए। 

तथा मोटर बोट की भी व्यवस्था करा ले। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मऊ श्री सुनील सिंह से कहा कि जहां पर बाढ़ प्रभावित लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है वहां पर जनरेटर के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, खानपान, आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, तथा अगर गौशाला के अंदर पानी आता है तो गौशाला के गोवंशो को अन्य गौशालाओं में शिफ्ट कराने की व्यवस्था कराएं एवं चारा भूसा की कमी नहीं होना चाहिए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए यह सुनिश्चित करें तथा गांव के जानवरों पशुओं एवं गौशाला के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मऊ डॉ0 राजेश कुमार को निर्देश दिए की चिकित्सा टीम लगाकर दवाओं आदि का वितरण कराते रहें ताकि कोई बीमारी न फैले, सहायक अभियंता विद्युत मऊ को निर्देश दिए कि जो स्टीमेट बड़े पोल लगाकर विद्युत सप्लाई के लिए की गई है उसको बाढ़ के बाद तत्काल कराएं। तथा विद्युत व्यवस्था चालू रखें जब तक कोई समस्या न हो ताकि पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके उन्होंने उप जिलाधिकारी मऊ से कहा कि अगर विद्युत की कोई समस्या होती है तो जनरेटर के माध्यम से ट्यूबवेल चला कर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मऊ तहसील में लगभग 15 गांव प्रभावित है जिसमें उप जिला अधिकारी मऊ द्वारा सभी तैयारियां की गई सभी जगह बाढ़ चौकियां क्रियाशील है राहत सामग्री, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि मुहैया कराए जाने की प्रशासन व्यवस्था किया है उन्होंने कहा कि  प्रशासन पूरी तरह से तैयार है उन्होंने पूर्ति निरीक्षक से कहा कि कोटेदार के माध्यम से खाद्यान्न वितरण एवं सभी जगह राहत सामग्री आदि की तैयारी कराले ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। 

तत्पश्चात मां विधायक, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी मऊ ने बोट के माध्यम से बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला तहसीलदार मऊ शशिकांत मणि, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मऊ डॉ0 राजेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार पटेल, थानाध्यक्ष मऊ राजीव कुमार  सिंह सहित आदि संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।