रामपुर मथुरा में हुए करोड़ों के बंदरबांट को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 12 सितंबर से मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे धरना प्रदर्शन - आनंद जायसवाल 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के खंड विकास रामपुर मथुरा में  आम आदमी पार्टी सीतापुर के जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी आनंद जायसवाल ने तमाम पदाधिकारियों के साथ रामपुर मथुरा में हुए करोड़ों के बंदरबांट को लेकर पुनः 103 पन्ने का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। और वहीं जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि जनपद सीतापुर के विकास खण्ड रामपुर मथुरा की 13 ग्राम पंचायतो मे राज्य वित्त 14वां वित्त और 15वां  वित्त मे ग्राम पंचायत अधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा अपने मुंशी अमित कुमार गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता, अवधेश कुमार व श्रीपाल के नाम से 1करोड 11 लाख 41 हजार 9 सौ 71 रूपया वर्ष 2019/20 और 2020/21 तथा  2021/2022  तक  13 ग्राम पंचायत से धनराशि निकाल कर बन्दरबांट किया गया है। 

ऐसा पहली बार नही हुआ है विगत तीन वर्षों मे सरकार द्वारा भेजी गई ग्राम पंचायतो की धनराशि जो विकास के लिये के लिए आवंटित की गयी है। उस धनराशि को ब्लाक मे तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी शशिकांत तिवारी ने अपने नाम पर व अपने मुंशी के नाम पर निकाल कर ग्राम पंचायत का विकास न करके अपना विकास कर लिया है।  और ग्राम पंचायत सचिव शशिकांत तिवारी ने एक ही व्यक्ति से मजदूरी करा कर वालपेन्टिग, सफाई, फोटो कापी, हैन्डपम्प मरम्मत कार्य,मिस्त्री कार्य और शौचालय कार्य के साथ अन्य धनराशि शशिकान्त तिवारी द्धारा निकाली गयी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मे दिनांक 01-09-2022 को 56 पन्नो का शिकायती प्रार्थनापत्र जिलाधिकारी सम्बोधित न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपा गया था। जिसमे ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा किए गए कारनामो का उल्लेख अंकित है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई।

 उन्होने आज फिर से 103 पन्नो का एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया है। साथ ही यह भी बताया कि यदि उक्त मामले मे जल्द कार्रवाई नही हुई तो आगामी 12 सितम्बर 2022 को पार्टी जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। और ज्ञापन देने वालों मे जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला महामंत्री नोमान खान, जिला मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा, राकेश सक्सेना, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम किशोर श्रीवास्तव, एडवोकेट आदित्य गुप्ता समेत काफी संख्या मे कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।