Asia Cup: मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में भारत के सूर्यकुमार यादव शानदार लय में थे। 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्या ने तूफानी अंदाज में रन बनाए और 26 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने लगभग 40 रन ज्यादा बनाए और यही रन जीत का अंतर साबित हुए। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे। इसके जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 152 रन ही बना पाई और यह मैच 40 रन से हार गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के अगले राउंड (सुपर चार) में पहुंच गई है।

इस तूफानी पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। एशिया कप के किसी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वो पहले नंबर पर हैं। इससे पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने एशिया कप के किसी टी20 मैच में तीन से ज्यादा छक्के नहीं लगाए थे, लेकिन सूर्यकुमार ने इस मैच में छह छक्के लगाए। सभी टीमों को मिला लिया जाए तो सूर्यकुमार संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। उनसे पहले अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह ने भी एक मैच में छह छक्के लगाए थे। 

एशिया कप के किसी मैच में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव भारतीयों में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मैच में कुल 68 रन बनाए। इनमें से 60 रन चौके छक्के के जरिए आए। उनकी पारी में कुल 12 बाउंड्री शामिल थीं, जिनमें छह छक्के और छह चौके थे। बांग्लादेश के सब्बीर रहमान ने 2016 में एक पारी में 13 चौके-छक्के लगाए थे। वहीं, सूर्यकुमार इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं और 12 चौके-छक्के लगाए हैं। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 11 बाउंड्री लगाई थी, जबकि रोहित-धवन ने 2016 में एक पारी में 10 चौके-छक्के लगाए थे। 

किसी पारी के आखिरी पांच ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ सूर्यकुमार ने आखिरी पांच ओवरों में 53 रन बनाए। वहीं, विराट ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी पांच ओवरों में 49 रन बनाए थे। इस मामले में युवराज सिंह अभी भी पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी पांच ओवरों में 58 रन जड़ दिए थे।