फिरोज नाडियाडवाला बनाएंगे बॉलीवुड के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म,700 करोड़ का खेला दांव

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बॉलीवुड में इन दिनों बहुत कम ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पा रही हैं। बॉलीवुड में बन रही फिल्मों को लेकर अब ऑडियंस की टेस्ट कही न कही चेंज हो गयी हैं और यही वजह हैं की फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पा रही हैं। वही लम्बे समय के बाद बॉलीवुड में महंगे बजट की फील ब्रह्मास्त्र रिलीज की गयी हैं। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 400 करोड़ रुपये लगे है। और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छे रिस्पांस मिलते हुए भी दिख रहे हैं। 

लेकिंन अब ब्रह्मास्त्र को भी टक्कर देने वाली एक फिल्म बॉलीवुड में जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। वही फिल्म का बजट सुन तो आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल बॉलीवुड हो या साउथ की फिल्में अब इनका बजट धीरे-धीरे काफी ज्यादा हो गया है। अभी हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का बजट 400 करोड़ रुपये का था, तो वही फिल्म पोन्नियिन सेलवन का बजट 500 करोड़ रुपये का है। लेकिन इन सब को बजट के मामले में बॉलीवुड की महाभारत आने वाली फिल्म ने सबको पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये होने वाला है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये भारत की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसका बजट 700 करोड़ रुपये है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला है, जो पहले श्फिर हेरा फेरी और वेलकम जैसी फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म का बजट सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। ऐसे में अब देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाएगी।

 इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और नाना पाटेकर जैसे स्टार्स नजर आने वाले है। मेकर्स की अभी इन सारी स्टारकास्ट से बात-चीत जारी हैं। वही बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है। वही फिल्म की बजट और फिल्म के स्टारकास्ट सुनकर फैंस अभी से ही काफी ज्यादा उत्सुक दिख रहे हैं। साथ ही फिल्म को लेकर और भी जानकारी आनी अभी बाकी हैं।