जीवन में गति से ज्यादा दिशा महत्वपूर्ण 5 गुलशन नागपाल

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। जे वी जैन डिग्री कॉलेज एवं आईआईटी रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में जैन कॉलेज में आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत ’मोटिवेशनल स्पीकर’ के तौर पर बोलते हुए गुलशन नागपाल ने कहा कि जीवन में सदैव गति से ज्यादा दिशा महत्वपूर्ण होती है। 

उन्होंने कहा की गति धीमी होने के बावजूद भी यदि दिशा ठीक है, तो व्यक्ति  भले ही देर से हो, लेकिन अपनी जीवन यात्रा  में सफलता हासिल कर लेता है, लेकिन दिशा गलत पकड़ लेने से गति भले ही कितनी तेज हो, व्यक्ति कभी भी अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच सकता। 

नागपाल नई शिक्षा नीति 2022 के तहत आयोजित ’फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम’ के अंतर्गत ’मुख्य एवं प्रेरक वक्ता’ के रूप में जेवी जैन कॉलेज के ऑडिटोरियम में फैकल्टी मेंबर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

 उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पुरातन भारतीय शिक्षा की वास्तविक जड़े संकल्प और संघर्ष है, जो आज शिक्षा जगत से विलुप्त होती जा रही है और ऊंचे पैकेज, ऊंचे पद, शिक्षा की सफलता के मापदंड बन गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नई शिक्षा नीति की सफलता के लिए उसमें  संघर्ष,संकल्प, माता पिता एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता के संस्कार डालने की प्रक्रिया की व्यवस्था को आवश्यक रूप से शामिल किया जाना चाहिए । 

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सफल शिक्षा नीति के लिए माता-पिता को दिए जाने वाले प्रशिक्षण को भी शिक्षा नीति में शामिल किए जाने पर बल दिया। उन्होंने आज की भौतिकवादी दौड़ में भटकती युवा पीढ़ी को सफलता की परिभाषा के रूप में संतुलित जीवन जीने को ही सफलता बताते हुए कहा कि मनुष्य जीवन के भवन के पांच स्तंभ... स्वास्थ्य,परिवार, व्यापार, समाज और स्वयं के ज्ञान मैं संतुलन बना लेना ही वास्तविक सफलता है। 

कार्यक्रम में डॉ0 प्रवीण कुमार, डॉ0 हरवीर चौधरी, विनोद कुमार वाइस प्रिंसिपल, प्रोफेसर डीके शर्मा, पर्यावरणविद एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर पीके शर्मा सहित जेवी जैन कॉलेज में अन्य कॉलेजों के फैकल्टी मेंबर्स विशेष रुप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हरवीर चौधरी द्वारा किया गया ।