20 दिनों बाद गन्ना पर्यवेक्षक का हत्यारा गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आर्य नगर /गोंडा । बीस दिन बाद पूर्व गन्ना पर्यवेक्षक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । मामला कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुचुवा पुर से जुड़ा हुआ है जहां पर बीस दिन पहले जनपद बहराइच के ग्राम पंचायत ककराहवा रानियापुर के निवासी पूर्व गन्ना पर्यवेक्षक राम सेवक तिवारी का दुकान से संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण कर लिया गया था जिसकी सूचना पुत्र प्रवीण कुमार तिवारी ने पुलिस को दी थी।कौडिया थानाध्यक्ष मदनलाल गौतम सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर मामला का खुलासा किया गया। 

कौड़ियां थानाध्यक्ष मदनलाल गौतम ने बताया कि पैसों की लालच में आकर पुत्र के द्वारा अपने सहयोगी साथी के साथ पिता की हत्या कर मोटरसाइकिल पर बोरी में भरकर आर्य नगर सरयू नहर में डाल कर चले गए जिनके लाश कंचनपुर फरेंदा शुक्ल में मिली थी।जिसका खुलासा करते हुए पुत्र प्रवीण तिवारी तथा उनके साथी रामकृपाल पाठक उर्फ बडकऊ पाठक पुत्र रामफेरे पाठक निवासी घुचुवापुर कौड़िया थाना क्षेत्र के रानियापुर ककरहवा मोड ग्राम सहजनवा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें घटना में प्रयुक्त होने वाले बेडशीट, मोटरसाइकिल व रूपये बरामद किए गए हैं जिन्हें विधिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।