20 वर्ल्ड कप में कोहली को रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए : पार्थिव पटेल

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

एशिया कप 2022 के जरिए विराट कोहली अपने पुराने रंग में वापस लौट आए हैं। टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह 276 रनों के साथ दूसरे पायदान पर रहे। इस दौरान उन्होंने अपने शतक के सूखे को खत्म भी किया। अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेलते हुए कोहली ने टी20आई करियर का पहला शतक लगाया। कोहली का यह शतक बतौर ओपनर आया जिसके बाद क्रिकेट के गलियारों में बातें होने लगी की ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में क्या कोहली को बौतर ओपनर खेलना चाहिए? इस सवाल पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की अपनी-अपनी राय है।

इस सवाल का जवाब अब पूर्व भारतीय विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने दिया है। पार्थिव का मानना है कि कोहली को रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए। उन्होंने अपने इस जवाब का स्पष्टीकरण भी दिया है। क्रिकब्ज पर पार्थिव ने कोहली के साथ पारी का आगाज करने के सवाल पर कहा 'यह स्पष्ट है, अगर मैं यह कह रहा हूं कि विराट कोहली को एशिया कप में ओपनिंग करनी चाहिए तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी पारी का आगाज करना चाहिए। इससे टीम को सही संतुलन मिलेगा।'

उन्होंने आगे कहा 'वे (कोहली और रोहित शर्मा) दो अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हैं। एक बहुत आक्रामक है जो शुरुआत से बाउंड्री मार सकता है और दूसरे कोहली हैं जो गैप ढूंढकर चौके-छक्के लगाते हैं। अगर रोहित और कोहली पहले छह तक खेलते हैं तो मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी अधिकतर बार नहीं, वे भारत को लगभग पचास तक पहुंचेंगे। यह बिना एक विकेट खोए अच्छा स्कोर है। कोहली शायद उन स्थितियों के लिए भारत का सबसे अच्छा बैटर है। तो क्यों नहीं। आपके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पहले छह ओवर खेल रहे हैं। यदि आपके पास हाथ में विकेट हैं, तो यह हमेशा किसी भी टी 20 टीम के लिए सफलता का नुस्खा रहा है।'

एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली जिस फॉर्म में थे उसको देखते हुए कहा जा रहा था कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप किया जा सकता है। मगर पार्थिव पटेल को किसी भी समय ऐसा नहीं लगा।

उन्होंने कहा 'कोहली की जगह के बारे में कोई सवाल ही नहीं था। यह सिर्फ फॉर्म के बारे में था क्योंकि उनसे उम्मीदें हमेशा ऊंची होती हैं। हम हमेशा उनके बड़े स्कोर और शतकों के बारे में बात करते हैं। वह रन बना रहा था, वह अर्धशतक बना रहा था, लेकिन हर कोई उन शतकों के प्रति इतना जुनूनी है। यह सवाल ही नहीं था कि वह विश्व कप में जाएंगे या नहीं।'