डीएम चित्रकूट ने अमित किशोर IAS विद्युत वितरण के साथ निर्धारित शेड्यूल से विद्युत आपूर्ति के संदर्भ में की बैठक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्या हेतु 1912 पर कॉल करे

चित्रकूट : आज दिनांक- 21.08.2022 को अमित किशोर , आई० ए० एस०, प्रबन्ध निदेशक , दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिo , आगरा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी - चित्रकूट के कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी , जिसमें निदेशक ( तकनीकी ) , दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि० , आगरा , मुख्य अभियन्ता ( वि० ) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि० , बांदा क्षेत्र , बांदा , अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल - चित्रकूट , अधिशाषी अभियन्ता , विद्युत वितरण खण्ड - चित्रकूट / राजापुर , व जनपद चित्रकूट के समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया , उक्त बैठक में प्रबन्ध निदेशक द्वारा जनपद - चित्रकूट के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद - चित्रकूट की निर्धारित शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये , नेवर पैड व रू 0 10 हजार से ऊपर व विद्युत बकाये के सापेक्ष संयोजनो का विच्छेदन करे जिससे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की शत् - प्रतिशत प्राप्ति की जा सके , विद्युत शिकायतो का ससमय निस्तारण करे , समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं का फोन उठाये व तत्काल उनकी समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करे । साथ ही साथ बिलिंग एजेन्सी मेसर्स कॉम्पीटेन्ट सिनर्जी प्रा० नि० चण्डीगढ के सुपरवाइजर को गुणवत्ता पूर्ण शत् - प्रतिशत बिलिंग करने एवं जन सुविधा केन्द्रो के जिला प्रबन्धक अतुल कुमार को बेहतर सुविधा हेतु ज्यादा से ज्यादा बिल जमा करने एवं जनपद के बी०एल० ई० को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया है . के विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्या हेतु 1912 पर कॉल करे । " राष्ट्र हित में बिजली बचाये "