आवारा पशुओं से किसानों व राहगीरों सहित स्कूली बच्चे भी हो रहे परेशान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर महमूदाबाद सिधौली सम्पर्क मार्ग पर आवारा पशुओं का झुंड लग जाता है । इसी तरह से आवारा जानवरों के झुंड़ मोल्हेपुर पेट्रोल पंप , कांसा मोड़ चौराहे से लगाकर भेथरा माधव , फिरोजपुर चौराहे तक लगे रहते है। जिसमें सर्वाधिक जानवर सिरौली चौराहे पर महमूदाबाद सिधौली मुख्य मार्ग पर ही इकट्ठा हो जाते है । जिससे राहगीरों को सड़क पर निकलने में काफी समस्याओं का सामना करके व जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है। 

वही स्कूली बच्चों से मौखिक बात की गई तो बताया कि हम लोगों को सुबह मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं के लगे झुंड के बीच में से होकर निकल कर अपने अपने विद्यालय को जाना पड़ रहा है। क्योकि आवारा जानवर जुंड बनाकर रोड पर खड़े होते है। यदि किसी दिन कोई इन्ही आवारा पशुओं से कोई हादसा हो जायेगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।