गिर्राज जी ने धारण की रत्न जड़ित हरी पोशाक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा /गोवर्धन। ब्रज के मंदिरों में झूलन महोत्सव मनाया जा रहा है। ठाकुर जी को झूले में झूला कर लाड लडाया जा रहा है। हरियाली तीज पर सोमवार को गिर्राज नगरी में भक्त उमड़ पड़े। मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पर प्रातः सेवायत मनोज शर्मा लंबरदार आदि ने गिर्राज जी का रबड़ी अभिषेक किया। इसके बाद मंदिर में गिर्राज जी का दुग्ध अभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 

रिसीवर उमाकांत चतुर्वेदी व मनोज शर्मा लंबरदार ने बताया सायं को रत्न जड़ित हरे रंग की पोशाक धारण कर गिर्राज जी ने फूल बंगले आकर्षक चांदी के झूले में विराजमान होकर भक्तों को मनोहारी दर्शन दिए।सायं आरती के दौरान मंदिर गिरिराज महाराज के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान संजय शर्मा, ज्ञान विहारी ज्ञानो, विष्णु भगवान , अर्जुन पुजारी व मैनेजर आदि मौजूद रहे।