कन्नौज। यह इत्र नगरी है साहब यहां हर अधिकारी की सत्ता में पकड़ है कोई विधायक का खास है तो कोई सांसद का किसी के तो ताल्लुकात सीधे मंत्रियों से है । जी हां सब अपने अपने काम में व्यस्त हैं। अकड़े बाजी में माहिर अफसर नेताओ को ख़ुश करने में व्यस्त है । इतने व्यस्त की उन्हें प्रधानमत्री मोदी जी की अपील भी छोटी लगने लगी । अभी हर घर तिरंगा कार्यक्रम के मध्य प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक अपील की थी बो थी कि प्रत्येक नागरिक अपने मोबाइल की डी पी पर तिरंगा लगाए इससे एक अलग और अच्छा संदेश जाएगा ।
तो देखिए कन्नौज के आलाधिकारियों के हाल पी एम मोदी जी की अपील को किस तरह नकारते हुए उन्होंने मोबाइल पर सरकारी नंबरों पर डीपी पर तिरंगा झंडा लगाने में भी बोझ लग रहा तभी उन्होंने इस अपील को दरकिनार कर दिया और अभी तक इन आलाधिकारियों ने सी यू जी नम्बर पर डीपी नहीं बदली । जिसमें सीएमओ अपर जिलाधिकारी , जिलाधिकारी , पी डी आदि शामिल है । अब आप सोच सकते हो कि जो अधिकारी प्रधानमंत्री जी की अपील को नहीं मानते हो समस्या क्या सुनेगे ।यह हाल कन्नौज का है और जिम्मेदार अधिकारियों का क्या इससे भी बड़ा कोई जिम्मेदार होगा जनपद में जिसके हाथ में जनपद की कमान हो उसका यह रवैया वास्तव में दुर्भाग्य पूर्ण है ।