मेष राशि वालों के लिए ये रत्न है लाभकारी, धन लाभ के लिए बेहद शुभ

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

रत्न हमेशा राशि के अनुसार पहनने चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप बिना किसी विद्वान की सलाह के रत्न पहनते हैं, तो ये हमें फायदे की जगह नुकसान देते हैं। इसी तरह का एक रत्न है हीरा। हीरा हमें हमेशा किसी ज्योतिषी को कुंडली दिखाकर ही पहनना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि मेष राशि वालों के लिए हीरा बहुत शुभ होता है। इस राशि के लोग अगर हीरा धारण करते हैं तो इन्हें धनलाभ होता है।

मेष राशि वालों के भाग्यशाली रत्न की बात करें तो हीरा उनके लिए बहुत ही भाग्यशाली है। इससे व्यक्ति को धनलाभ होता है। हीरा पहनते ही इस राशि के लोगों के स्वामी मंगल इन्हें लाभ देते हैं। इसके अलावा बैरुज, ब्लडस्टोन, पुखराज, नीलम और सूर्यकांत मणि भी पहनना फायदेमंद हो सकता है।

इसके अलावा मेष राशि के किसी व्यक्ति को रक्त से संबंधित दिक्कत होने पर मूंगा रत्न धारण करने से लाभ मिलता है। मूंगा रत्न को मेष, वृश्चिक, सिंह, धनु व मीन राशि के लोग धारण कर सकते हैं।