डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट्स) के सुधारात्मक/सुरक्षात्मक कार्य अन्तर्गत जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पाट्स तथा ब्लैक स्पाट्स पर सुरक्षा कार्य की जानकारी के दौरान विगत कई बैठको में एनएचएआई का कोई प्रतिनिधि भाग न लिये जाने की स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि स्थिति से पत्र के माध्यम से विभाग को अवगत कराया जाय।

जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि हिट एण्ड रन से दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों को सोलेशियम स्कीम 1989 के अन्तर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा थाना समाधान दिवसों पर पम्पलेट एवं बैनर लगाकर सोलेशियम स्कीम 1989 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। 

साथ ही स्कीम के सम्बन्ध में समस्त उप जिलाधिकारियों को भी जानकारी उपलब्ध करा दी जाय जिससे आवश्यकता पड़ने पर उचित कार्यवाही की जा सके। समस्त उप जिलाधिकारी अपने तहसील के थानों के साथ बैठक कर विगत एक वर्ष में अज्ञात वाहनों से हुए दुघर्टना का विवरण तत्काल उपलब्ध कराये ताकि प्रभावित परिवारों एवं व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस, चौपालों, शिविरों इत्यादि के अवसर पर भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों व गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में भी जागरूक किया जाय। 

जिससे जनमानस को यातायात सम्बन्धी नियमों की जानकारी हो सके और दुर्घटना में कमी लायी जा सके। साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों का वालराइटिंग भी कराया जाय। ताकि जरूरत पड़ने पर जनमानस सम्बन्धित से सहयोग प्राप्त कर सकें। उन्हांेने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि वाहन से होने वाले दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन व मजिस्टेªट को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाय।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, बीएसए अव्यक्त तिवारी, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, प्रवर्तन एस.पी. सिंह, थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।