कुलतार सिंह एण्ड पार्टी ने हरियाली रिसोर्ट में प्रस्तुत किया गायन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तीसरे दिन शनिवार को देर शाम हरियाली रिसोर्ट में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शासन द्वारा नामित कुलतार सिंह एवं पार्टी, लखनऊ द्वारा गायन की सुन्दर प्रस्तुति की गयी। 

सांस्कृतिक दल में दलनेता कुलतार सिंह सहित तबला वादक रतनेश मिश्रा व कीबोर्ड वादक सचिन चौहान शामिल रहे। गायक श्री सिंह द्वारा ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जो छिपा रहे हो’ ‘हम तो है परदेश में देश में निकला होगा चॉद’, अपना भारत वो भारत है जिसके पीछे संसार चला’ ‘एक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब ही है कंगाल’ ‘हम तो तेरे शहर में आये है मुसाफिर की तरह’ इत्यादि प्रस्तुति का श्रोताओं ने आनन्द लिया।

सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने अपने सम्बोधन में तिरंगा व स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक श्री सिंह ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में जनपद में विकास के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी के कार्यो की सराहना भी की। 

कार्यक्रम के दौरान विधायक महसी श्री सिंह द्वारा जिलाधिकारी डॉ चन्द्र व अन्य अतिथियों व अधिकारियों के साथ ‘शान तिरंगे की’ गाने का पोस्टर भी लांच किया गया। कार्यक्रम के दौरान परिषदीय विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलियाखास व नगर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। मुख्य अतिथि विधायक महसी श्री सिंह द्वारा डीएम व अन्य अधिकारियों तथा अतिथि के साथ मेहमान कलाकारों कुलतार सिंह, रतनेश मिश्रा व सचिन चौहान को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, पयागपुर दिनेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव, सांस्कृतिक विभाग के मण्डलीय अधिकारी राकेश सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, समाजसेवी तथा शिक्षक, शिक्षकाएं, छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।