राहुल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

आजमगढ़ : देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 11 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के मार्ग निर्देशन में आज परियोजना निदेशक श्री केके सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्री सिद्धार्थ राम सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता द्वारा संयुक्त रूप से राहुल सांकृत्यायन प्रेक्षागृह आजमगढ़ में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर राहुल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के राष्ट्रीय कलाकार डॉ0 अंजनी मिश्रा आजमगढ़ (लोकगायन) तथा सुगम संगीत एवं गजल के प्रख्यात गायक श्री विनम्र शुक्ला द्वारा लोकगायन एवं कजरी की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा। 

परियोजना निदेशक श्री केके सिंह ने बताया कि इसी क्रम में कल दिनांक 13 अगस्त को राहुल प्रेक्षागृह में मध्यान्ह 12ः00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी। परियोजना निदेशक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने से युवा पीढ़ी में देश के प्रति देश प्रेम बढ़ेगा एवं युवा पीढ़ी अपने संस्कृति से जुड़े रहेंगे। 

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि इस तरह के कार्यक्रमों से आम जन में देश के प्रति देश प्रेम, देश भक्ति जागृत होगी एवं देश के प्रति समर्पित होगी। परियोजना निदेशक ने आम जन मानस से अपील किया कि दिनांक 13 अगस्त को राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर शामिल हों।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द चित्रांश समन्वयक/आयोजक संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी श्री मनीष श्रीवास्तव, विशेष अतिथि श्री सिद्धार्थ राम सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता, जिला सूचना अधिकारी श्री अशोक कुमार, चित्रांश महासभा के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी श्री मनोज श्रीवास्तव, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री ध्रुव मिश्रा, श्री प्रदीप केसरी एवं रेखा केसरी जिला प्रबंधक संघ के अध्यक्ष, श्री मनोज अस्थाना, श्री पवन मिश्रा हरिहरपुर, तपस्या ग्रुप से तोषी राय।