वृद्धावस्था/किसान पेंशन लाभार्थियों आधार अथेन्टिकेशन कार्य में अक्षम्य होगी लापरवाही: डीएम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बहराइच । समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संचालित वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधि.अधि0 नगर निकाय, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व ए.डी.ओ. समाज कल्याण को निर्देश दिया कि 30 अगस्त तक अवशेष 45000 लाभार्थियों का आधार एथेन्टिकेशन का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

 अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किये जाने के साथ-साथ वेतनवृद्धि बाधित करने की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी से भी अपेक्षा की कि अपने स्तर पर आधार फीडिंग कार्य का अनुश्रवण करती रहें। डीएम डॉ. चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया नैपियर घास के क्षेत्रफल को बढ़ाया जाय ताकि गोवंशों के लिए हरे चारा उपलब्ध रहे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर ने बताया कि आधार अथेन्टिकेशन से वंचित लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के ब्लाक स्तर एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डवार नामित प्रभारी अधिकारियों के पास अपने आधार एवं पासबुक के साथ सम्पर्क कर आधार अथेन्टिकेशन करा सकते हैं। श्री शंकर ने बताया कि लाभार्थियों को यह भी सुझाव दिया गया है कि आधार प्रमाणीकरण होने की रिपोर्ट लोकवाणी/जन सेवा केन्द्र से जरूर प्राप्त कर लें। 

यदि आधार प्रमाणीकरण कराने मे समस्या आती है तो पासबुक तथा आधार की छाया प्रति गेंद घर स्थित उनके कार्यालय को प्राप्त करा दें। उन्होंने बताया कि आधार प्रमाणीकरण के उपरान्त ही उनके खातें में पेंशन की धनराशि भेजी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि योजनान्तर्गत आनलाइन नवीन आवेदन भरते समय आवेदनकर्ता को अपना राशन कार्ड का रजिस्टर्ड नम्बर फीड कराना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर, खण्ड विकास अधिकारी, ए.डी.ओ. समाज कल्याण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।