समाधान दिवस में लेखपालों की लापरवाही पर बिफरे एसडीएम, संयुक्त टीमों का हुआ गठन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय कोतवाली में थाना समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई की। पन्द्रह शिकायतों मे अफसरों ने तीन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया। वहीं ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद तथा कहासुनी को लेकर देखी गयी। शिकायतों की सुनवाई करते हुए एसडीएम सौम्य मिश्र ने राजस्व तथा पुलिस टीम को सम्बन्धित मामलों में दो दिन के अंदर मौके के निरीक्षण के निर्देश दिये। 

वहीं सीओ रामसूरत सोनकर ने शांति व्यवस्था से जुडे मामलों की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित दरोगाओं को दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिये। समाधान दिवस में कुछ लेखपालों के मौजूद न मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। पिछले समाधान दिवस में जमीनी विवाद से जुडे कुछ मामलों मे लेखपालों द्वारा आख्या न दिये जाने पर एसडीएम ने उन्हें सूचीबद्ध कर तहसीलदार को स्पष्टीकरण लेने को कहा है। समाधान दिवस में अतिरिक्त सीओ अमरनाथ गुप्ता ने भी शिकायतों की सुनवाई की। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने समाधान दिवस का संयोजन किया।