प्रधान ने बिना किसी को सूचना दिए कटवा दिए ये ग्राम समाज की भूमि पर लगे हुए पेंड़ ,अधिकारियों ने कार्यवाही करने की कही बात।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगेथुवा में सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम प्रधान ने  ग्राम समाज की भूमि पर लगे हुए यूके लिप्टिस के पेड़ कटवा दिए। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों सहित अन्य लोगों  से कहा ग्राम पंचायत के पेंड़ कटवाने के लिये किसी की अनुमति जरूरी नहीं है। और मैं ग्राम प्रधान हूँ । अपनी ग्राम पंचायत में जो भी विकास कार्य कराने वाले होते है । उनमें किसी की अनुमति नही लेना पड़ता है। 

वही पूरे मामले की जानकारी  क्षेत्रीय लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दे दी गई। और वही क्षेत्रीय लेखपाल से उक्त मामलें में बात की गई तो उन्होंने  बताया कि मुझे अभी इस मामलें की कोई जानकारी नही है।और वही पर ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए कई गंभीर आरोप । आपको अवगत करा दे कि पूरा मामला खंडविकास महमूदाबाद की ग्राम पंचायत अंगेथुवा के तुरनी गांव का बताया जा रहा है। 

और यहीं  बने मॉडल तालाब पर लगे चार यूकेलिप्टिस के पेंड़ बिना नीलामी  के ग्राम प्रधान द्वारा कटवा लिया गया है।और जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान ने बताया कि तालाब पर लगे पेंड़ ग्राम पंचायत के होते हैं। हम प्रधान हैं। ग्राम पंचायत में किसी भी कार्य के लिये प्रधान को किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती है। वही उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल शिवकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लकड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।